माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
राहगीरों से लूटपाट की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। एक बदमाश दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार चल रहा था और धार्मिक नगरी में फरारी काटकर वारदातों को अंजाम दे रहा था।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बुधवार गुरुवार रात राम जनार्दन मंदिर और चित्रगुप्त मंदिर मार्ग के बीच खेत में छुपकर बैठे पांच बदमाशों को पिस्टल, तलवार, चाकू और अन्य हथियारों के साथ पकड़ा था। बदमाशों की योजना राहगीरों और श्रद्धालुओं को लूटने की थी। पूछताछ में लूटपाट की योजना का खुलासा होने पर पुलिस ने उन्हें गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। एएसपी अमरेन्द्र सिंह के अनुसार हिरासत में आए बदमाश करण उर्फ भूरा, सूरज, सचिन उर्फ अप्पू, राहुल और महेश हैं जिन पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज होना सामने आए हैं। एक बदमाश महेश ग्राम देलवास थाना ताल जिला रतलाम का रहने वाला है जो पिछले तीन सालों से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा है। फरारी के दौरान उसे उज्जैन पुलिस ने एक अपराध के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था जहां उसकी पहचान हत्या में शामिल रहे सचिन और अन्य मामलो में बंद बदमाशों से हुई। 12 जनवरी को जेल से छूटने के बाद उसने जेल में मिले साथियों के साथ लूटपाट की योजना बनाई थी। बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जीवाजीगंज पुलिस की सफलता पर एएसपी ने इनाम देने की बात भी कही है।