सिविल सर्जन का गैर जिम्मेदाराना काम, थाने पहुंचा मामला
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर के साथ भाजपा के तथाकथित नेता ने गाली गलौच कर दी। जिसमें सिविल सर्जन का गैर जिम्मेदाराना काम भी सामने आया। तथाकथित नेता की शिकायत डॉक्टर ने थाने पहुंचकर की है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 7.30 बजे के लगभग जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में डॉ. दीपक शर्मा ड्यूटी कर रहे थे। इस समय कक्ष में कोई और डॉक्टर मौजूद नहीं था। सुबह का समय होने पर वृद्ध और बच्चों के रूप में मरीज अपने उपचार के लिए पहुंच रहे थे। इस बीच भाजपा का एक तथाकथित नेता इमरजेंसी कक्ष में पहुंचा जो पूर्व में रोगी कल्याण समिति सदस्य भी रह चुका है। उसने डॉ. शर्मा को अपने साथ निजी आवास पर चलने के लिए कहा। डॉ. शर्मा ने इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी होने और अन्य डॉक्टर के नहीं होने का हवाला दिया तो तथाकथित नेता ने गाली गलौच शुरू कर दी। उसने सिविल सर्जन डॉ. वर्मा को भी मोबाइल पर कॉल किया और डॉ. शर्मा को अपने साथ भेजने की बात कही। सिविल सर्जन इस बात से भलीभांति परिचित थे कि इमरजेंसी कक्ष में डॉ. शर्मा की ड्यूटी है और अन्य कोई डॉक्टर वहां मौजूद नहीं हैं। बावजूद उन्होंने राजनैतिक दबाव में गैर जिम्मेदाराना काम करते हुए मरीजों को भगवान भरोसे छोड़कर डॉ. दीपक शर्मा को तथाकथित नेता के साथ जाने के लिए कह दिया। मरीजों के लिए दूसरा भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इमरजेंसी कक्ष नहीं छोड़ा और ड्यूटी खत्म होने के बाद तथाकथित भाजपा नेता की कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। जांच के दौरान अगर पुलिस जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो पूरा मामला स्पष्ट हो सकता है जहां तथाकथित नेता का कृत्य उजागर हो सकता है। डॉ. शर्मा के साथ इमरजेंसी कक्ष में हुई घटना के बाद जिला अस्पताल के अन्य डॉक्टरों में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है।