माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती देर शाम शादी की सालगिरह का जश्न अचानक मातम में बदल गया। सबके बीच नाच गा रहे परिवार के युवक की अचानक गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि नक्षत्र गार्डन में खंडेलवाल परिवार में शादी की सालगिरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए परिवार का संस्कार उर्फ राम पिता विजय खंडेलवाल 19 वर्ष निवासी जयसिंह पुरा पहुंचा था। देर रात तक संस्कार ने कार्यक्रम में जमकर डांस किया और परिवार के फोटो मोबाइल से खींचे। कार्यक्रम में खुशियों का माहौल था। इस बीच संस्कार गार्डन में बने कमरे की ओर जाते समय अचानक गिर गया। उसे परिवार के सदस्य उठाने पहुंचे लेकिन वह उठ नहीं सका। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शादी के सालगिरह की खुशियां अचानक मातम में बदल गई और गार्डन तक खबर पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया। ड्यूटी कंपाउंडर की सूचना पर पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा था कि संस्कार अपने पिता के साथ दूध तलाई अनाज मंडी में दुकान संचालित करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का खुलासा होगा। संभावना साइलेंट अटैक की जताई गई है।
नल फिटिंग कर रहे युवक को लगा करंट
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के महावीर बाग में निर्माणाधीन मकान पर नल फिटिंग का कार्य करने पहुंचे गोविंद पिता गंगाराम चौहान 24 वर्ष निवासी ताजपुर की करंट लगने से मौत हो गई। देर शाम चौकीदार निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो उसने गोविंद को मृत अवस्था में पाया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक मशीन से नल फिटिंग करने के लिए वह दीवार में झिरी बना रहा था। नीचे जमीन पर पानी फैला हुआ था। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी लगने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।