माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस और किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता सड़क जाम करने की सुबह से तैयारी में जुटे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया जिलेभर से लोग किसान कानून के विरोध में आगर रोड स्थित सोया चौपाल के पास और देवास रोड पर चंदेसरा गांव के पास आज दोपहर में सड़क जाम कर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस और किसानों के प्रर्दशन को देखते हुए सुबह से ही दोनों जगह भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। आज सुबह आगर रोड़ पर होने वाले प्रदर्शन स्थल पर एसपी सत्येन्द्र शुक्ल ने भी पहुंचकर पुलिसकर्मी को हिदायात दी। प्रदर्शन के चलते यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। आगर की ओर से आने वाले वाहनों को ढाबला रहवारी और एमआर-5 की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसी तरह से देवास रोड पर पाइप फैक्ट्री चौराहे से रिंग रोड होते हुए वाहनों को शहर से बाहर निकाला जाएगा।