माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शासन की योजना पर मिलने वाले लोन के लिए हितग्राहियों को परेशान कर रही बैंक को आज सुबह कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया।
बताया जा रहा है कि निकास चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक में शासन की योजना में नगर निगम द्वारा हितग्राहियों को दिए जाने वाली लोन की राशि बैंक से प्राप्त करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बैंक अधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार चक्कर लगवाए जा रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली सब्सिडी की राशि भी हितग्राहियों तक बैंक द्वारा नहीं दी जा रही थी। जिसके चलते बैंक की शिकायत कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची थी। जिस पर संज्ञान लेकर मामले की पड़ताल की गई। बैंक की लापरवाही सामने आने पर आज सुबह कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन 9 बजे अपनी टीम के साथ निकास चौराहा पहुंचे और बैंक को सील करने की कार्रवाई की गई। बैंक अधिकारियों को कलेक्टर के समक्ष अपना पक्ष रखना होगा उसके बाद ही बैंक मैं कार्य की शुरुआत हो पाएगी।

“माटी की महिमा” डिजिटल मीडिया उज्जैन क्षैत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बन गया है।
जबलपुर संभाग में भी “नर्मदा की माटी”शीर्षक से बेब पोर्टल बनाया जाये।
उचित सुझाव
रमाशंकर महोबिया पत्रकार केवलारी जिला सिवनी मध्यप्रदेश