उज्जैन। सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर में होने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश की खबर वायरल हो गई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर स्पष्ट किया कि अभी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आगामी दिनों में होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा। विदित हो कि कोरोना काल से भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पंडे पुजारी ही गर्भगृह में भस्मारती कर रहे हैं।
