उज्जैन। सनातन धर्म में माघ का महीना काफी पवित्र माना जाता है और इस माह में तप और व्रत का विशेष महत्व है। माघ महीने की कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षट्तिला एकादशी कहा जाता है। षट्तिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखा जाता है और इस साल षट्तिला एकादशी व्रत आज मनाया जा रहा है। षटतिला एकादशी के दिन महिलाओं ने सुबह जल्दी स्नान किया और साफ कपड़े धारण करें। श्री हरि विष्णु का स्मरण किया और व्रत का संकल्प लिया। घर में भगवान विष्णु की मूर्ति या फोटो के सामने घी का दीपक जलाकर पूजा अचर्ना कर प्रसाद व फलों का भोग लगाया। षटतिला एकादशी के दिन काले तिल के दान का बड़ा महत्व है। महिलाओं ने पंचामृत में तिल मिलाकर भगवान को स्नान कराया। षट्तिला एकादशी के दिन अन्न, तिल आदि दान करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। असहाय लोगों की विशेष रूप में मदद करनी चाहिए।
