उज्जैन। शासकीय शिक्षक परिवार के साथ शादी में गया हुआ था। चोरों ने सूने मकान पाकर ताले तोड़े और हजारों की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। भाट पचलाना थाना क्षेत्र की नई आबादी स्थित राजपूत रायति गांव में रहने वाला छगनलाल पिता भवर सिंह खरे शासकीय शिक्षक है। वह परिवार के साथ है रतलाम के समीप रहने वाले रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी में गया हुआ था। इस बीच चोरों ने सूना मकान पाकर ताला तोड़ा और 80 हजार रुपए नगद ले लिया और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। मामले की जानकारी परिवार के लौटने पर सामने आई। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
