माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पश्चिमी सभ्यता का विक वेलेंटाइन डे आज रोज डे के साथ शुरू हो गया। युवाओं में इस विक का उत्साह दिखाई दे रहा है। सात दिनों तक प्यार मोहब्बत के इजहार के अलग-अलग दिन मनाए जाएंगे। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे होगा।
पिछले कुछ सालों से युवाओं में वेलेंटाइन डे का काफी क्रेज बना हुआ है। फरवरी माह के दूसरे सप्ताह के सात दिनों तक इसे अलग-अलग दिन के रूप में मनाया जाता है जिसका काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। आज रोज डे के साथ इस विक की शुरूआत हो गई है। शहर में फूल व्यवसायियों ने गुलाब के फूलों की श्रंृखला सजा रखी थी। युवा वर्ग फूलों की ओर काफी आकर्षित दिखाई दे रहा था। आज रोज डे के बाद सोमवार को प्रपोज डे, मंगलवार को चॉकलेट डे, बुधवार को टेडी डे, गुरुवार को प्रॉमिस डे, शुक्रवार हग डे, शनिवार को किस डे और रविवार को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा। प्यार मोहब्बत के इस विक को लेकर बाजार में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। गिफ्ट आयटम की दुकानें सजी नजर आ रही हैं। सात दिनों तक शहर में युवा वर्ग इस विक में डूबा नजर आएगा। पुलिस ने भी अंदरूनी तौर पर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है।
हर रंग के गुलाब का अलग महत्व
वेलेंटाइन डे विक के पहले दिन रोज डे पर गुलाब के हर रंग के फूल का अलग महत्व बताया जा रहा है। प्यार के इजहार के साथ दोस्ती और रूठों को मनाने के साथ दिल जीतने के रंग से भरे गुलाब देने की बात कही जा रही है। लाल रंग का गुलाब मोहब्बत की निशानी माना जा रहा है। पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक बताया जा रहा है। सफेद गुलाब अच्छे दिन का प्रतीक और रूठों को मनाने के लिए देने की बात कही जा रही है। गुलाबी गुलाब के फूल को दिल जीतने का प्रतीक और नारंगी गुलाब को जज्बात का इजहार करने का प्रतीक बताया जा रहा है।
महंगी रही गुलाब की कलियां
वेलेंटाइन डे की शुरुआत होते ही आज से गुलाब के फूलों की कलियों के भाव में तेजी आ गई थी। 10 से 20 रुपये में मिलने वाली गुलाब की कली आज 40 रुपये तक पहुंच गई थी। फूलों से बना गुलदस्ता भी 100 रुपये से अधिक की कीमत दर्शा रहा था। आज सुबह से ही गुलाब की खरीददारी युवा वर्ग द्वारा की जाने लगी थी। वेलेंटाइन डे विक ने अपनी पैठ विवाहित जोड़ों के बीच भी बना ली है वहीं परिवार के बड़े-बुजुर्ग भी इस खुशियों में शामिल होते नजर आ रहे हैं।
