श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन कर कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार आज 8 फरवरी सोमवार को भोपाल से उज्जैन सड़क मार्ग द्वारा संध्या 4 बजे पहुंचेंगे। भाजयुमो नगर जिला उज्जैन के मीडिया प्रभारी राहुलसिंह बैस के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष श्री पंवार उज्जैन पहुंचकर सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे। पश्चात रैली के रूप में कोट मोहल्ला, महाकाल मार्ग, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता, फ्रीगंज ओवरब्रिज, टॉवर चौक, शहीद पार्क होकर मुंज मार्ग फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय – लोकशक्ति भवन पहुंचेंगे। लोकशक्ति भवन पर प्रदेशाध्यक्ष श्री पंवार द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया जायेगा जहां पर भाजयुमो द्वारा नगर जिला उज्जैन के अध्यक्ष अमेय आप्टे की अध्यक्षता में प्रदेशाध्यक्ष का आत्मीय अभिनंदन, स्वागत किया जायेगा।
