उज्जैन। आज तड़के युवती ने रस्सी का फंदा बनाकर अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे लटका देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के लिए मौके पर एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक पहुंचे थे। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हत्या खेड़ी में रहने वाले ग्रामीण घनश्याम बागरी की 19 वर्षीय पुत्री ललिता ने कल के 5 बजे से 6 के बीच अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर गले में डाला और गैस की टंकी पर खड़े होने के बाद दीवार पर लगे सरिए से रस्सी का दूसरा सिरा बांधकर फांसी लगा ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो ललिता को लटका पाया। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही जांच के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल ललिता द्वारा फांसी लगाई जाने का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा था कि परिवार ललिता की शादी के लिए लड़का देख रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
