माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। कोट मोहल्ला क्षेत्र में मकान मालिक और किरायेदार के बीच हुए विवाद में चाकूबाजी और तोडफ़ोड़ हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कोट मोहल्ला में किराये से रहने वाली शबनम पति आसिम खान, राजा टीवीवाले के मकान में किराये से रहती है। मकान मालिक ने उसे मकान खाली करने को कहा तो विवाद की स्थिति बन गई। टीवी की दुकान में तोडफ़ोड़ की गई है वहीं शबनम के साथ मारपीट भी हुई है। इस दौरान चाकूबाजी में आरिफ घायल हो गया। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। दुकान में तोडफ़ोड़ के साथ पैसे लूटने का आरोप भी लगाया गया था जिसकी जांच के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस द्वारा देखे जा रहे हैं।