Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

पंजाब एंड सिंध बैंक में 112 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने उसके दो फंसे कर्ज के खातों में 112.42 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी होने की जानकारी दी है। ये खाते महा एसोसियेटिड होटल्स और एडयार जिंक के हैं। बेंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि उसने इस धोखाधड़ी के बारे में रिजर्व बैंक को सूचित कर दिया है और वह इस बारे में केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि महा एसोसियेटिड होटल्स प्रालि से संबंधित ऋण खाते में 71.18 करोड़ रुपए का बकाया है। उसने कहा कि एनपीए खाते को धोखाधड़ी घोषित किए जाने की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दी जा चुकी है। वर्तमान में महा एसोसियटिड होटल्स का मामला एनसीएलटी में लंबित है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि सेबी विनियमों और बैंक की नीति के लागू प्रावधानों के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि 44.40 करोड़ रुपए के प्रावधान वाले 71.18 करोड़ रुपये के बकाया एनपीए खाता ‘महा एसोसिएटेड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को धोखाधड़ी घोषित किया गया है और नियामकीय आवश्यकता के अनुसार आरबीआई को इसकी सूचना दी गयी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: