उज्जैन। आगामी समय में शहर में नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने वाला है। दोनों ही पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर चुनाव लडऩे की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। आरक्षण के हिसाब से कुछ वार्ड सामान्य महिला और पुरुष हो गए हैं। सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि जिन वार्डों में सामान्य आरक्षण हुआ है उनमें दोनों ही पार्टियां सामान्य जाति वाले व्यक्ति को ही टिकट दे। अगर उन वार्डों में किसी दूसरे वर्ग के व्यक्ति को लड़ाया जाता है तो सामाजिक संगठन इसका विरोध करेंगे व अपने प्रत्याशी निर्दलीय खड़े करेंगे।