माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के प्रथम उज्जैन नगर आगमन पर कोट मोहल्ला स्थित चौराहे पर मंच बनाकर भाजयुमो नगर महामंत्री अमेय शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया। भाजयुमो नगर मीडिया प्रभारी राहुलसिंह बैस ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार को मंच से तलवार भेंट की। श्री पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने तो मेरा अभिनंदन किया है उससे मैं अभिभूत हूं। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री के.पी.झाला, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अमय आपटे, राकेश यादव, अनिल सिंह बैस शंटू, राजेन्द्र सिंह बैस, अशोक यादव, मुक्तेश मनावत, रवि बाथम, मोनू लाला, मोहित देशमुख, शुभम राय, आदित्य नामदेव, आयुष तोमर, नीरज राठौर, रवि बाथम, विजय सेंगर, राज बाथम, मोहित पटवाल, अब्दुल कादिल अक्कड़वाला, बुरहान अली बंदूकवाला, मोहित तिवारी, भूपेन्द्र सिजेरिया, दीप मल्होत्रा, मोहित उपाध्याय, कौशल सोलंकी, धनराज शर्मा, धर्मेश नागर, कपिल पाल, रिंकू चौधरी, रितेश परमार, अभिजीतसिंह बैस, लखन गेहलोत, दीपक वाघेला, आयुष ठाकुर, फिरोज लाला, सोनू रावत, यश परमार, विक्रम ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, पप्पी भाई, सुजीत जैन सहित अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
