माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
संभाग के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। आज सुबह ड्रेनेज लाइन चौक होने की वजह से परिसर में पानी फैलता नजर आ रहा था। दोपहर तक व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास शुरू नहीं किए हैं।
जिला अस्पताल में आए दिन अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आती है। आज सुबह मुख्य बिल्डिंग की ड्रेनेज लाइन चौक होने की वजह से गंदा पानी परिसर में फैलता नजर आ रहा था। कुछ दिन पूर्व वार्ड सी और डी के सामने ड्रेनेज लाइन चौक होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। मुख्य बिल्डिंग के आसपास सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं होने पर वार्डों में भर्ती मरीजों को स्वच्छ हवा नहीं मिल पाती है। मरीज यहां स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए होता है लेकिन हालत में सुधार नहीं होने निजी अस्पताल का रुख कर लेता है। आज सुबह चौक हुई ड्रेनेज लाइन की व्यवस्था को सुधारने के प्रयास दोपहर तक शुरू नहीं हो पाए थे।