माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में प्यार का इजहार और प्यार करने वालों द्वारा मनाया जा रहा है। जिस दिन 2 वर्ष पूर्व पुलवामा में शहीदों पर हमले की घटना हुई आज शहीदों को नमन के साथ वैलेंटाइन डे का खुमार शहर में दिखाई दे रहा है।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान हमारे देश के सैनिकों की जान चली गई थी। आज हमले की दूसरी बरसी होने पर देशवासियों द्वारा शहीदों को नमन किया जा रहा है। आज प्यार के इजहार का दिन वैलेंटाइन डे भी है। युवाओं ने सोशल मीडिया पर शहीदों को नमन करने के साथ वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का भी इजहार किया। शहर में फूलों की दुकान सुबह से सजी हुई नजर आ रही थी। गिफ्ट की दुकानों पर रौनक बनी हुई थी। रविवार का दिन होने पर वैलेंटाइन डे का क्रेज दिखाई दे रहा था। पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजाम सुबह से पुख्ता किए हुए थे। गार्डन और पिकनिक स्पॉट पर नजर रखी जा रही है। सुबह से प्यार का इजहार करने वालों के विरोध में होने वाली घटनाएं सामने नहीं आई। पिछले कुछ वर्षों से वैलेंटाइन डे पर विरोध प्रदर्शन के मामले लगातार सामने आ रहा है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद था।
बजरंग सेना ने परिणय दिवस का विरोध किया

आज विकराल बजरंग सेना द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर परिणय दिवस का विरोध किया। सभी बजरंगी मंछामन गणेश मंदिर पर एकत्रित होकर वाहन रैली के रूप में हरिफाटक से होते हुए सिंहपुरी स्थित शहीद भगत सिंह बालोद्यान पहुंचे। वहां सभी युवा साथियों ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विक्राल बजरंग सेना अध्यक्ष राकेश माली, जीवन माली, भेरू माली, नीरज मालवीय, जय माली, दीपक अहिरवार, नरेंद्र माली, राहुल भाट, रतन बैरागी, सुरेंद्र यादव, चेतन माली, राजेश नरवरिया, संतोष कुमार, कैलाश माली, हरि माली, हेमंत सैनी, शुभम सैनी, गोलू माली, शुभम माली, अमन गुर्जर, लखन बारवाल, पवन माली, सागर बिजोरिया, भूपेंद्र भाई, कपिल राठौड़, शुभम माली, पंकज माली, गोविंद लोकवाल, जितेंद्र माली, विनय माली, कुंदन माली, गोपाल चौधरी गोपाल माली महेश बाला, राजेश पटेल आदि बड़ी संख्या में विकराल बजरंग सेना एवं हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।