11 फरवरी को कमल कॉलोनी में छीना था मोबाइल
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कमल कॉलोनी में युवक से मोबाइल छीन कर भागे बाइक सवार दो बदमाश साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। जिनसे करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
11 फरवरी को बड़ी कमल कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र पिता नंदकिशोर कुशवाहा से बाइक सवार दो बदमाशों ने रात 8.30 बजे के लगभग मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला जांच में लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखना शुरू किए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद देर शाम दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया। बदमाशों का एक अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है जिनमें नाम नितेश, सचिन और सचिन पिता शंकरलाल हैं। तीनों थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जिसमें एक पुलिसकर्मी का पुत्र है। बदमाशों की निशानदेही पर कुछ मोबाइल भी बरामद किया गया है जो शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में राह चलते लोगों से झपटे गए थे। बदमाशों से 10 से 12 मोबाइल बरामद होने की संभावना बनी हुई है। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बदमाश बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बाइक बरामद कर उसकी जानकारी जुटाना शुरू की है। संभावना है कि बदमाशों से पूछताछ में कुछ और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।