घर लौट रहे हममाल के साथ देर रात हुई वारदात, आगर रोड पर लगातार हो रही वारदातें
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सवारी बस निकल जाने पर वीडियो कोच में सवार हुए हम्माल को कंडक्टर ने रास्ते में उतार दिया। 4 बदमाशों ने उसे घेरकर चाकू से हमला किया और पर्स लूटकर भाग निकले। रात को हुई घटना का मामला आज सुबह सामने आया है।
आगर रोड स्थित घटिया तहसील में रहने वाले जितेंद्र पिता बालाराम डाबी को परिजन उपचार के लिए आज सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां घायल जितेंद्र ने बताया कि वह कृषि उपज मंडी में दुर्गा सागर फार्म पर हम्माली करता है। रात को प्रतिदिन कोयला फाटक से घर जाने के लिए यात्री बस में सवार होता है। बीती रात देर होने पर आखरी बस निकल गई थी जिसके चलते वह वीडियो कोच बस में सवार हो गया। खिलचीपुर नाके के आगे कंडक्टर ने बस मंदसौर नीमच जाना बताकर उसे रास्ते में उतार दिया। वह पैदल घर की ओर जाने के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान चार युवकों ने उसे रोका और पाउच मांगा। उसने जैसे ही पाऊच निकाला 2 युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और एक ने चाकू से वार कर जेब में रखा पर्स निकाल लिया। चारों मौके से भाग निकले वह बेहोश हो गया था। देर रात हो जाने पर उसने जैसे तैसे परिजनों से संपर्क किया। जानकारी लगते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे घर लेकर गए। आज सुबह परिजन उसे चिमनगंज थाने लेकर पहुंचे जहां से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पर्स में 1 हजार रुपए रखे हुए थे चारों बदमाशों को वह नहीं पहचानता है।
आगर रोड पर सक्रिय हैं बदमाश
आगर रोड पर बदमाशों की सक्रियता बनी हुई है। कंजर पारदी गिरोह के बदमाशों द्वारा कई बार ट्रक कटिंग को अंजाम दिया जा चुका है। एक डेढ़ माह पूर्व घट्टिया थाना क्षेत्र में ग्राम नजरपुर के आसपास बाइक छीनने की वारदात होना भी सामने आया था। आए दिन छोटी मोटी वारदातें बदमाशों द्वारा की जाती है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ बड़ी सफलता नहीं लग पाई है। जिस मार्ग पर दो थानों की सीमा लगने से मामला भी उलझन में पड़ जाता है। ट्रक कटिंग के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस घटना होने के बाद घटिया थाना पुलिस का क्षेत्र होना बताती है। वही घट्टिया थाना पुलिस चिमनगंज का क्षेत्र बताकर मामला ठंडा कर देती है इसी का फायदा बदमाशों द्वारा उठाया जा रहा है।