भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह डॉन फिल्म के गाने ‘ये मेरा दिल’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मोनालिसा का डांस तो लाजवाब है ही, साथ ही रेड साड़ी में एक्ट्रेस का लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है। मोनालिसा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस के इस वीडियो को अबतक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक्ट्रेस के इस वीडियो में उनके डांस स्टेप्स और डांस मूव देखने लायक हैं. मोनालिसा के डांस को लेकर उनके फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ये मेरा दिल प्यार का दीवाना.” बता दें कि इससे पहले भी मोनालिसा कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिसमें उनका धमाकेदार डांस और अंदाज देखने लायक होता है।