उज्जैन। जिला अस्पताल गेट के समीप मृत मिले वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कराया जाएगा। रविवार सुबह से एक वृद्ध फुटपाथ पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। देर शाम को मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा था। मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए थे। आज सुबह का पहचान नहीं हो पाई। संभावना व्यक्त की जा रही थी कि वृद्ध फुटपाथ पर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था और दूसरे शहर का हो सकता है। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है। दोपहर बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
अवैध शराब के साथ पकड़ाया
उज्जैन। घट्टिया थाना पुलिस ने ग्राम बकानिया फंटे से अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से देशी शराब के 22 क्वाटर बरामद हुए हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।