राकेश िबकुदिया सुसनेर
सुसनेर | आने वाली 28 फरवरी को सुसनेर कि निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह अपने सौ कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंच करके भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार की शाम को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर चर्चा की है, और अपने निर्णय के अनुसार 28 फरवरी को उन्होंने भाजपा से जुड़ने का निर्णय लिया है वे अपने 100 कार्यकर्ताओं की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। उसके बाद सुसनेर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर अन्य सभी समर्थकों को भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई जाएगी|

