10 जुआरी हिरासत में 41 हजार नगद के साथ मोबाइल बाइक बरामद, चार भाग निकले
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन/तराना
खेत पर बनी झोपड़ी में बड़े स्तर पर चल रहे जुआ घर की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश मारी। मौके से 10 जुआरी हजारों की राशि और मोबाइल बाइक बरामद कर लिए गए। पुलिस को देख मौके से तीन से चार जुआरी जंगल में भाग निकले।
तराना थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि ग्राम मरडावन जीवन गुर्जर के खेत पर यूनुस पिता हमीद खा द्वारा बड़े स्तर पर जुआ घर चलाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी। पुलिस की घेराबंदी देख जीवन गुर्जर, आरिफ, राजू और एक अन्य मौके से जंगल में भाग निकले। 10 जुआरियों को हिरासत में लिया गया है जो झोपड़ी में एलईडी लाइट की रोशनी कर ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने इस दौरान 41 हजार से अधिक की नकदी, 12 मोबाइल, 12 बाइक बरामद की है। हिरासत में लिए गए जुआरियों मजीद खा, टीपू सुल्तान, सतीश शर्मा, रिजवान, इकबाल, अमान, शानू खा, यूनुस खा निवासी शाजापुर, इमरान खा, सीताराम गुर्जर निवासी तराना के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि जीवन और यूनुस मक्सी शाजापुर बेरछा और थाना क्षेत्र के लोगों को झोपड़ी में बुलाकर धुआं घर संचालित कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एलईडी लाइट, बैटरी और इलेक्ट्रिक वायर भी जप्त किए हैं।
जुआरियों को पकडऩे में एसआई बाबूलाल चौधरी, एएसआई त्रिभुवन सिंह कुशवाह, आरक्षक मांगीलाल, रामेश्वर, सुनील, दीपक, आदिराम, राम सैनी, आदित्य, संतोष, महेश, कैलाश, महिला आरक्षक रमा मंडलोई, निधि की भूमिका रही जिन्हें टीम में शामिल कर दबिश के लिए भेजा गया था।