माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
हजारों का कॉस्मेटिक सामान लेने के बाद दूसरे के नाम का चेक थमाकर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि शहीद पार्क वररुचि मार्ग पर माहेश्वरी एजेंसी नाम से कृष्णमुरारी पिता स्व. सीताराम सोमानी कॉस्मेटिक आयटम का कारोबार करते हैं। दिसंबर 2019 में उनकी एजेंसी से देवकरण नामक व्यक्ति 70 हजार 209 रुपये के गोदरेज कंपनी के कॉस्मेटिक आयटम खरीदकर ले गया था। बदले में उसने देवकरण नाम से एक्सीस बैंक का चेक दिया था जिसे कृष्णमुरारी द्वारा बैंक में लगाए जाने के बाद चेक बाउंस हो गया। उन्होंने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि जो व्यक्ति सामान खरीदकर ले गया है उसने दूसरे के नाम का चेक दिया था। उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर धोखेबाज की तलाश शुरू की है। माधवनगर थाना पुलिस ने विश्वामित्र पारिवारिक चिटफंड कंपनी के मैनेजर को भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।