पड़ोसी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, औजार भी मिले
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल हिरासत में ले लिया। बदमाशों के पास से ताला तोडऩे के औजार मिले हैं। मकान में रहने वाला परिवार राजस्थान गया हुआ है।
नानाखेड़ा थाने के एएसआई भंवर सिंह निगवाल ने बताया कि रात 11.30 बजे के लगभग महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वाले अभिभाषक मनोज सेठ के सूने मकान में दो बदमाश ताला तोड़कर चोरी की वारदात करने घुस गए थे। पड़ोसी जितेंद्र कश्यप ने आवाज सुनकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड और पुलिस टीम ने मकान के अंदर दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया। बदमाशों ने पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था। उनके पास से ताला तोडऩे के औजार बरामद किए गए हैं। थाने लाकर पूछताछ करने पर एक का नाम राजा निवासी रतलाम और दूसरे का बाबूलाल निवासी खाचरोद होना सामने आया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। अभिभाषक का परिवार पिछले कुछ दिनों से राजस्थान गया हुआ है। पड़ोसियों ने उन्हें मामले की सूचना दी है। एएसआई के अनुसार दोनों बदमाशों का रतलाम और खाचरोद से अपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है। संभावना है कि दोनों शहर में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में कुछ वारदातों का खुलासा हो सकता है।