माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन में आज ट्रेन रोके जाने की घोषणा किसानों द्वारा की गई थी। लेकिन शहर में आंदोलन का असर दिखाई नहीं दिया है।
किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में ट्रेन रोको आंदोलन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक करने की बात सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की तैयारियां पुख्ता करते हुए सुबह 8 बजे से ही रेलवे स्टेशन पर बल की तैनाती कर दी गई थी। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें भी सुरक्षा में तैनात थी। लेकिन ट्रेन रोको आंदोलन का असर उज्जैन में दिखाई नहीं दिया। सुबह दाहोद-भोपाल और इंदौर-पटना ट्रेन का सफर सुचारू रूप से होता देखा गया। दोपहर 12.30 बजे तक रेलवे स्टेशन पर आंदोलन की कोई गतिविधि नजर नहीं आई थी।