माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बडऩगर मार्ग पर मृत मिले वृद्धि की आज सुबह पहचान हो गई। मृतक इंदौर का रहने वाला था और पत्नी के निधन के बाद घर बार छोड़कर चला गया था। पुत्र शव लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा है। चिंतामण थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बडऩगर मार्ग स्थित अभी सोया एग्रो प्लांट के सामने से एक वृद्ध का शव बरामद किया था जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल मृतक के फोटो देख इंदौर सागर कुटी का रहने वाला राहुल अपने परिजनों और परिचितों के साथ उज्जैन पहुंचा। उसने मृतक वृद्ध की पहचान अपने पिता भवरलाल मालवीय के रूप में की। पुत्र ने बताया कि कुछ साल पहले माता का निधन होने के बाद पिता घर छोड़ कर चले गए थे। 6 माह पूर्व जानकारी लगी थी कि वह उज्जैन में कहीं मजदूरी का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने पुत्र और परिजनों के बयान दर्ज कर शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा है।