नयी दिल्ली। देश में अब तक एक करोड़ एक लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है वहीं कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के बीच कुछ दिनों से नये मामलों में वृद्धि हो रही है और सक्रिय मामलों में दूसरे दिन भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा।
इस बीच देश में अब तक एक करोड़ एक लाख 88 हजार 007 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,193 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 63 हजार से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों में 2200 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1.39 लाख हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को 793 सक्रिय मामले बढ़े थे।
गत 24 घंटों के दौरान 10,896 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 67 हजार 741 हो गयी है। इसी अवधि में 97 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 111 हो गया। देश में रिकवरी दर 97.30 और सक्रिय मामलों की दर 1.27 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.42 फीसदी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 46 बढ़कर 1909 हो गये हैं तथा अब तक 2.52 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3844 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 3005 रह गये हैं। राज्य में तीन लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं दो और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3790 हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 2846 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 42,047 हो गयी है। राज्य में 2543 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.87 लाख हो गयी है जबकि 38 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,669 हो गया है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 623 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5193 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 60,451 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.56 लाख हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4046 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले कम हुए हैं। और इनकी संख्या अब 1053 रह गयी है वहीं दो और मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 10,896 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है जबकि 6.25 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।