माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। कुछ माह पूर्व लापता हुई विवाहिता को पुलिस ने तलाश निकाला था। उसके बाद विवाहिता अपने मायके पहुंची और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज करते हुए जांच के लिए तराना थाना पुलिस को भेजा जहां आरोपी को हिरासत में लिया गया है। तराना थाने के एसआई बीएल चौधरी ने बताया कि कुछ माह पूर्व तराना की रहने वाली विवाहिता लापता हो गई थी। मामले में उसके ससुर द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने महिला को तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। विवाहिता का मायका बेटमा में है कुछ दिन बाद वह मायके पहुंची तो उसने अपने साथ तराना के ही रहने वाले युवक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करा दिया। बेटमा पुलिस ने घटनास्थल तराना का होने पर जीरो पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच के लिए तराना पुलिस को भेजा था जिसके आधार पर इरफान नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। आज महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और हिरासत में लिए गए युवक को न्यायालय में पेश किया जाए।