सायबर टीम के साथ पुलिस ने शुरू की तलाश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
निजी बैंक के एजेंट को लूटने वाले बदमाशों का आज सुबह तक कोई सुराग नहीं लग पाया था। ग्रामीण क्षेत्र होने पर बदमाशों के फुटेज भी नहीं मिल पाए हैं। पुलिस साइबर टीम की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।
चिंतामण थाना ने बताया कि शुक्रवार दोपहर हासामपुरा और लैकोड़ा मार्ग के बीच निजी बैंक आईडीएफसी के कलेक्शन एजेंट सतीश पिता विक्रमसिंह मेवाड़ा को पीछे से बाइक पर सवार होकर आये 3 नकाबपोश बदमाशों ने चाकू अड़ाकर लूट लिया था। बदमाश बैग छीनकर फरार हुए थे जिसमें एक टेबलेट और 3 हजार रुपए नगद रखे हुए थे। वारदात के बाद सतीश ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी। बदमाशों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी तलाश किए। ग्रामीण क्षेत्र होने पर कैमरे नहीं लगे होने पर फुटेज सामने नहीं आ पाए। थाना प्रभारी प्रवीण पाठक के अनुसार बदमाशों की वारदात का शिकार हुए सतीश ने बताया कि वह मूलरुप से शाजापुर जिले के ग्राम मदाना का रहने वाला है। उसका हाल मुकाम सांईबाग कालोनी है। वह दो तालाब के समीप आईडीएफसी बैंक में काम कर रहा है। बैंक ने उसे समूह बनाने और लोन की जिम्मेदारी सौंप रखी है। शुक्रवार को उसका ऑफ था। पुरानी रिकवरी के लिये वह चंद्रावतीगंज गया था, जहां से वापस लौट रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए साइबर सेल टीम की मदद ली जा रही है।