उज्जैन। पिछले दिनों बडऩगर थाना क्षेत्र से 10 पहियों का ट्रक चोरी हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे जिसमें ट्रक बदनावर मार्ग से जाता हुआ दिखाई दिया था। फुटेज के आधार पर और तकनीकी साक्ष्यों से पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले बदमाशों का सुराग तलाश लिया है। महाराष्ट्र से पुलिस ट्रक और बदमाशों को पकड़कर लाई है। जिनसे पूछताछ जारी है। संभावना है कि कुछ और ट्रक चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी।