उज्जैन। मानसिक रूप से बीमार महिला ने पड़ोसी की बाथरूम में रखा एसिड पी लिया था जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है मामले की जांच की जा रही है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली पवित्राबाई पति प्रकाश 37 वर्ष को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किये तो पति ने बताया कि पत्नी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। डॉ. खत्री का उपचार चल रहा था। दोपहर में पड़ोस की महिला बाथरुम में काम कर रही थी, पवित्रा उसके पास पहुंची और वहां रखी एसिड़ की बोतल उठाने के बाद पिला। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल लाया गया था। मामले में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये है। मृतिका की शादी को 20 साल हो चुके थे। उसका 14 वर्षीय पुत्र है। मामले की जांच की जा रही है।