उज्जैन। दुकानदार से व्यवसाय करने के नाम पर डरा धमकाकर रुपये मांगने वाला बदमाश पुलिस की हिरासत में आ गया है। जिससे पूछताछ जारी है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि संतनगर चौराहे पर सुदेश पिता मांगीलाल शर्मा निवासी ओम साई कालोनी कपड़े की दुकान संचालित करते हैं। 11 फरवरी को दुकान पर पहुंचे बदमाश राजदीप ने खुद को क्षेत्र का गुण्डा बताते हुए कहा कि दुकान चलाना है तो 20 हजार रुपए देना होंगे। जिसको लेकर दोनों के बीच विवादित स्थिति बनी। मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मामले में आरोपी के खिलाफ हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज किया। देर रात बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बदमाश के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। संभवत: कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।