सरदारपुर (आजाद अग्निहोत्री) आज मुझे दसई की पेयजल योजना का भूमि पूजन और तहसील टप्पा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बड़ी खुशी हो रही है। इससे क्षेत्र की जनता को भरपूर सुविधाएं मिलेगी। – ये उद्गार मध्यप्रदेश शासन के उद्योग एवं निवेश मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दसई में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने कुम्हार पाट पर कालीकराय से जुड़ी पेयजल योजना का भूमि पूजन किया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सहित अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा दत्तिगांव को न्यू पेंशन स्कीम प्रणाली की जगह पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु एक ज्ञापन प्रेषित किया कार्यक्रम के पूर्व जयंती माता में उंडेश्वर धाम फाटे पर उद्योग मंत्री का भावभीना स्वागत किया गया। मां जयंती सेवा धाम समिति की ओर से संस्थापक रामकरण पटेल ने 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। दसई खेल एवं पर्यावरण विकास समिति की ओर से भरत भूत एवं जितेंद्र जैन ने तथा प्रेस क्लब दसई की ओर से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दसई नगर के युवा अभिभाषक मुकेश केवलजी के दुर्घटनाग्रस्त होने उनके के घर पहुंच स्वास्थ्य की जानकारी ली।