उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ का अभियान फिर से शुरू हो गया है। सोमवार को उन्हेल थाना पुलिस ने तीन, भाटपचलाना थाना पुलिस ने पांच, बडऩगर थाना पुलिस ने दो, खाचरौद पुलिस ने दो, महिदपुर पुलिस ने दो और महिदपुर रोड थाना पुलिस ने एक स्थान से अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर कई लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद की है। हिरासत में लिए गए अवैध कारोबारियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।