रेलवे की विद्युत लाइन से झुलसा, दोस्त छोड़कर भागा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
कोचिंग क्लास से लौटते समय एक छात्र ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे यार्ड में खड़े मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर सेल्फी लेने का प्रयास किया तभी ऊपर से गुजर रही हाई पावर रेलवे लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। घटनाक्रम देख उसका दोस्त मौके से भाग निकला। राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाला तनिष्क पिता धर्मेंद्र कुमार 17 वर्ष कक्षा 12वीं का छात्र है। सोमवार शाम कोचिंग क्लास से अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। जीरो पॉइंट रेलवे के नीचे निर्माण कार्य चलने की वजह से रास्ता बंद होने पर उसने अपना मार्ग बदल दिया और रेलवे यार्ड से गुजरते हुए घर की ओर आने लगा। इस दौरान उसने यार्ड में खड़े एक डब्बे पर चढ़कर अपने मोबाइल से सेल्फी लेने का जोखिम उठाते हुए ऊपर चढऩे के बाद जैसे ही हाथ उठाया ऊपर से गुजर रहे रेलवे हाई पावर विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। उसे करंट का जोरदार झटका लगा और झुलसने के बाद वह जमीन पर आ गिरा। घटनाक्रम देख दोस्त मौके से भाग निकला। जानकारी लगते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।