उज्जैन इंदौर रेल मार्ग दोहरीकरण का काम नहीं होगा बंद
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल मंगलवार को सालाना निरीक्षण के लिए उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा दिए गए सर्कल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। उज्जैन देवास इंदौर रेल मार्ग दोहरीकरण का काम बजट की कमी के चलते बंद नहीं किया जाएगा।
सालाना निरीक्षण के लिए आए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ डीआरएम विनीत गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने सांसद अनिल फिरोजिया के साथ सीसीटीवी प्रणाली का उद्घाटन प्लेटफार्म नंबर एक पर किया। प्लेटफार्म के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि उज्जैन इंदौर रेल मार्ग दोहरीकरण का काम बजट की कमी होने के बाद भी बंद नहीं किया जाएगा। वही प्लेटफॉर्म नंबर 7-8 का निर्माण कार्य भी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। महाप्रबंधक ने कहा कि सांसद द्वारा दिए गए सर कल ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा गया है जिस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगर रोड स्थित मकोडिया आम पर प्रस्तावित जोनल ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी कंसलटेंसी स्थाई करने की बात कही है जिसका काम जल्द शुरू किया जाएगा। सालाना निरीक्षण पर आए महाप्रबंधक से वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन रतलाम मंडल के अध्यक्ष एसएस शर्मा ने क्षेत्र की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा और बाबा महाकाल के मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।