उज्जैन। कोठी रोड पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ माधवनगर टीआई द्वारा बीती रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई रफ्तार के सौदागरों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान एक बुलेट भी जब्त की गई। जिसके सायलेंसर को मॉडीफाई किया गया था और पटाखों की आवाज निकाली जा रही थी। बुलेट वालों के खिलाफ अभियान जारी है।