माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद कानपुर से आए मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं ससुराल पक्ष का कहना था कि घबराहट होने के बाद उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया था जहां से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज सुबह डॉक्टरों की पैनल से मृतिका का पोस्टमार्टम कराया है।
गढ़कालिका मार्ग जानकी नगर में रहने वाली स्नेहा प्रति आदित्य शुक्ला 19 वर्ष को परिजन बीती शाम घबराहट होने के बाद समीप के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे उपचार दिया गया। हालत बिगड़ती देख उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गय।ा स्नेहा का विवाह दिसंबर 2020 में हुआ था और मायका कानपुर का है। रात में जानकारी लगने पर स्नेहा के परिजन कानपुर से जिला अस्पताल पहुंच गए थे। जहां पिता महेश कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को परेशान किया जाता था। वही मां उषा देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से फोन पर बात नहीं कराई जाती थी। दामाद आदित्य फोन भी नहीं उठाता था। 3 दिन पहले ही वीडियो कॉलिंग पर बात कराने के लिए कहा था लेकिन बात नहीं कराई गई। इससे पहले जब उससे बात की गई तो साथ स्पीकर ऑन कर बातें सुनती थी उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। बेटी को मारा गया है। जीवाजी गंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज करते हुए डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया है जिसकी रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जानकी नगर में क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर के बयान भी दर्ज करेगी जिसने सबसे पहले स्नेहा का उपचार किया था।