माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
वॉशिंग मशीन सुधारने के बहाने घर में घुसे दो बदमाशों ने वृद्धा की अंगूठी डरा धमका कर उतार ली थी। पुलिस को दोनों बदमाशों का सुराग 24 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
नागरची बाखल बंदूक वाला कॉन्प्लेक्स परिसर में गुरुवार दोपहर घर में अकेली 85 वर्षीय वृद्धा जोहरा बी पति हैदर अली को अकेला पाकर दो बदमाश घर में घुसे और वाशिंग मशीन सुधारने के लिए बुलाने का हवाला देकर अंदर तक आ गए। वृद्धा कुछ समझ पाती दोनों बदमाशों ने उसे डराया धमकाया और हाथ की सोने से बनी अंगूठी निकाल कर भाग निकले। घटनाक्रम के समय वृद्धा का पुत्र फखरुद्दीन अली अपनी बेटी को लेने स्कूल गया था और बहू शिक्षिका होने पर सुबह 7.30 बजे ही अपने विद्यालय चली गई थी। दोपहर में जब फखरुद्दीन बेटी को लेकर घर पहुंचा तो मां जोहरा बी ने घटनाक्रम बताया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खाराकुआं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। इस दौरान सामने आया कि अंगूठी की कीमत 19 हजार थी। वृद्धा को दिखाई और सुनाई भी कम देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किए लेकिन आज दोपहर तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।