जीएसटी पर देशव्यापी हड़ताल में हुए शामिल
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जीएसटी को लेकर सरकार की नीतियों को लेकर आज व्यापारियों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है जिसमें दौलतगंज और वीडी मार्केट के साथ शहर के अन्य व्यापारी शामिल हुए हैं।

देश में चल रहे किसान आंदोलन के बाद अब व्यापारियों ने भी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल लिया है। जीएसटी को लेकर आज देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया है जिसमें उज्जैन के दौलतगंज होलसेल किराना और वीडी मार्केट के कपड़ा कारोबारियों ने अपना कारोबार बंद कर हड़ताल को समर्थन दिया है। शहर के अन्य क्षेत्र में भी कई व्यापारियों द्वारा जीएसटी की मुसीबतों को लेकर अपना कारोबार बंद रखा है। जीएसटी के जटिल कानूनी में सुधार को लेकर देशव्यापी हड़ताल का आवाहन कॉन्फिग़रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा किया गया है। व्यापारियों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए जटिल प्रावधान और ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी को रोकने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की वजह से छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को परेशानी उठाना पड़ रही है। उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है व्यापारियों ने बंद का आह्वान दोपहर 2 बजे तक का किया है
आज मंडी में भी कारोबार बंद
जीएसटी के प्रावधानों को लेकर देशव्यापी हड़ताल में कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया है। मंडी में सुबह से ही व्यापारियों ने कारोबार की शुरुआत नहीं की थी। कुछ किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे थे लेकिन खरीदी बंद होने से उन्हें इंतजार करना पड़ा। कुछ किसान वापस लौट गए थे। बंद का समर्थन दुग्ध विक्रेता संघ से जुड़े व्यापारियों ने भी किया है।