कार में मिली चिट्ठी में लिखा-मुकेश भैया और नीता भाभी, ये तो बस ट्रेलर था, पूरा इंतजाम हो गया है्रमुंबई। एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार में विस्फोटक मिलने के बाद से ही आशंका जाहिर की जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी निशाने पर हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि विस्फोटक रखने वालों ने एक महीने तक एंटीलिया की रेकी की। इतना ही नहीं इन लोगों ने कई बार मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा भी किया। सीसीटीवी फुटेज में कार में बैठा व्यक्ति भी दिखाई दिया है।
चिी में लिखा- ये ट्रेलर है, पूरा इंतजाम हो गया है। एंटीलिया के बाहर जो संदिग्ध कार मिली है, उसमें एक चिी भी मिली है। चिी कम्यूटर से टाइप की गई है। जिस बैग में चिी मिली है, उस पर मुंबई इंडियंस लिखा है। खत में लिखा है- मुकेश भैया और नीता भाभी, ये तो बस ट्रेलर था, पूरा इंतजाम हो गया है। परिवार को उड़ाने का बंदोबस्त हो गया है। संभल कर रहना। गुडनाइट। हालांकि, इस चि_ी के बारे में पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई हैं। एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच की इन टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया है। जांच के दौरान कार से 20 नंबर प्लेट मिली हैं। कई नंबर ऐसे हैं, जो मुकेश अंबानी के स्टाफ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों से मैच करते हैं। पुलिस के मुताबिक, नंबर प्लेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा किया गया होगा, वरना कारों का नंबर मैच करना आसान नहीं है।
200 मीटर दूर खड़ी थी संदिग्ध कार, जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं
मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध कार से जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं थीं। पड़ताल के दौरान कार का नंबर भी फर्जी मिला। पुलिस के मुताबिक, एंटीलिया में देर रात खड़ी की गई थी। यहां 2 गाडिय़ां देखी गई थीं जिसमें एक इनोवा भी शामिल है। इस गाड़ी का ड्राइवर कार को यहीं पर पार्क कर चला गया था। पुलिस अब उस इनोवा और उसके ड्राइवर का पता लगा रही है।
मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। मुकेश अंबानी के पास पहले से जेड प्लस सिक्योरिटी है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को वाय कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है।