नई दिल्ली । अनलॉक के बाद दिल्लीवालों की आर्थिक हालात सुधर रहे है। यही वजह है कि जून माह में दिल्ली के वाहन बिक्री में मई के मुकाबले 130 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। दिल्ली में जून माह में 23,940 नए वाहन पंजीकृत हुए है। वाहन की बिक्री बढ़ने से सरकार के राजस्व भी बढ़ा है। जानकारों का कहना है कि यह आर्थिक नजरिए से अच्छा संकेत है। मई माह में दिल्ली में कुल 10,627 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो कि जून में 23 हजार से ऊपर चली गई है। मई में कुल 2084 चार पहिया वाहन बिके थे मगर यह जून में दोगूना से अधिक 4755 चार पहिया वाहन बिके। वहीं दुपहिया वाहन जो कि मई में 8 हजार से अधिक था वह जून में बढ़कर 18 हजार को पार कर गया है। इससे वाहन पंजीकरम से सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी भारी उछाल दर्ज किया है। अच्छी बात यह है कि जून में निजि वाहनों के अलावा व्यवसायिक वाहनों की बिक्री भी हुई है। इसमें 280 ई-रिक्शा यात्री ई-रिक्शा 85 ई-कार्ट सामान ढोने वाले 61 तिपहिया व्यवसायिक वाहन और 13 तिहपहिया यात्रियों वाले पंजीकृत हुए है।