उज्जैन। प्रभात गश्त में पुलिस ने इंदिरानगर चौराहे से तड़के 4 बजे एक छात्र को संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर नाम दीपक पिता ओमप्रकाश चौधरी निवासी किठौदा जागीर पानबिहार होना सामने आया। परिजनों को सूचना देने पर पता चला कि दीपक कक्षा 9वीं का छात्र है। शुक्रवार को परिवार के साथ खेत पर गया था जहां मोबाइल पर गेम खेलते समय पिता ने उसे फटकार लगाई और मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद छात्र घर छोड़कर लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। छात्र के मिलने पर पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया।