माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जाना है। इस क्रम में जिले में टीबी हारेगा, देश जीतेगा कार्यक्रम को जन-आंदोलन का रूप देकर प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा। जन-आन्दोलन हेतु कार्य योजना के संबंध में राज्य स्तर से विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार फरवरी से दिसंबर-2021 तक गतिविधियां आयोजित की जाना है। क्षय रोग कार्यक्रम की जानकारी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक के दौरान की जाएगी।
जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर पदस्थ सीएचओ का उन्मुखीकरण किया जायेगा। प्रशिक्षित सीएचओ को टीबी के चिन्ह, लक्षण, उपचार, सहयोग, देखभाल, पोषण सेवाएं, संक्रमण के नियंत्रण आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। औद्योगिक इकाईयों और फैक्टरियों में विशेष स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए जायेंगे।
प्रतिमाह 9 तारीख को लगेगा शिविर
गर्भवती महिलाओं में टीबी की जांच एवं उपचार कार्य प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्रतिमाह 9 तारीख को लगने वाले शिविरों के दौरान की जायेगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया जायेगा। इस दौरान किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष स्क्रीनिंग कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सहयोग से पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम सभा आयोजित कर जन-जागृति के लिए तैयार किया जायेगा।