अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी
उज्जैन। धार्मिक नगरी में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने 58 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
घट्टिया थाना प्रभारी विपिन बाथम ने बताया कि ग्राम पिपलिया बिछा में किराना दुकान के सामने कच्ची शराब बेचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने दबिश दी थी। जहां से 58 लीटर कच्ची शराब के साथ राजाराम पिता कन्हैयालाल बागरी को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। बरामद की गई कच्ची शराब की कीमत प्रति लीटर 100 रुपए होना सामने आई है। विदित हो कि अक्टूबर माह में जहरीली शराब जिंजर से 14 लोगों की मौत की गूंज प्रदेश सरकार तक पहुंची थी और पुलिस विभाग की सर्जरी हो गई थी। उसके बाद से लगातार अवैध शराब के कारोबार में शामिल हुए लोगों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची और अवैध शराब के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है।