साइकिल से निकला था, परिवार रवाना
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
साइकिल से स्कूल गया 12वीं का छात्र लापता हो गया था देर रात उसके नोएडा में होने की जानकारी सामने आई। पुलिस और परिवार उसे वापस लाने के लिए रवाना हो गए। छात्र के आने के बाद ही उसके नोएडा तक पहुंचने की कहानी सामने आ पाएगी।
नीलगंगा थाने के समीप अमर कॉलोनी में रहने वाला आदर्श पिता कृष्णपाल सिंह सेंगर 18 वर्ष लोकमान्य तिलक स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। वह साइकिल से स्कूल जाने का कहकर घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने शनिवार को उसकी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो छात्र इंदौर की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इस बीच देर रात खबर आई कि आदर्श नोएडा पुलिस को मिल चुका है। नीलगंगा पुलिस और परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली और परिवार उसे उज्जैन लाने के लिए नोएडा रवाना हो गया।
पुलिस के अनुसार छात्र आदर्श के वापस लौटने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह बिना बताए क्यों गया था। पुलिस को आशंका है कि साइकिल से इंदौर पहुंचने के बाद वह ट्रेन से दिल्ली होता हुआ नोएडा पहुंचा है।