उज्जैन। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ शिक्षा विभागीय समिति की बैठक शाउमा विद्यालय कन्या विजयराजे पर हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता, सम्भागीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र नाहर और विभिन्न विद्यालयों के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विभागीय अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश शर्मा, शा.मा.वि. हामूखेड़ी का नाम प्रस्तावित हुआ। कर्मचारी नेता प्रहलाद मोदे, सचिन, रवि मालवीय, कमलेश चौहान , भावेश खत्री , सुरेश सेदीवाल , आत्माराम परमार राकेश पाल , संकल्प साठे , सुमेर सिंह यादव , पुरूषोत्तम, शकुन्तला तंवर, दिपा नागर, हेश सूर्यवंशी उपस्थित रहे । संचालन लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने किया। आभार अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने माना ।