माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। पत्नी की मौत और बेटी की शादी के बाद अकेलापन दूर करने के लिए शराबी बने वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। घट्टिया थाने के एसआई चौहान ने बताया कि रविवार शाम ग्राम जैथल टेक में रहने वाले हाकम पिता चंद्रलाल चौधरी 55 वर्ष ने रस्सी का फंदा बनाकर कमरे की छत पर लगी बल्ली से लटक कर फांसी लगाई थी। सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची तो घटनास्थल से शराब का क्वार्टर भी बरामद हुआ। रिश्तेदारों के एकत्रित होने पर सामने आया कि हाकम की पत्नी का 3 साल पहले निधन हो गया था। उसकी बेटी का विवाह होने से वह भी अपने ससुराल चली गई थी। हाकम अकेला रहता था और शराब पीने लगा था। अकेलेपन की वजह से वह मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगा था। संभवत: इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले में शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां आज सुबह रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपा गया है।