निजी अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क, शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
फ्रंटलाइन वर्करों के बाद आज से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण बुजुर्गों के लिए शुरू कर दिया गया है। 50 से 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है। शासकीय अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क लग रही है। निजी अस्पतालों में शुल्क रखा गया है।
कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण कि आज से शुरुआत कर दी गई है। जिसमें बुजुर्गों को व्यक्तियों का पहला डोज लगाया जा रहा है। जिले में 11 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें से 3 प्राइवेट है। शासकीय सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने वाले बुजुर्ग आधार कार्ड दिखाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीन का पहला डोज नि:शुल्क लगवा सकते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और 250 रुपए का शुल्क जमा कराने के बाद वैक्सीन लगाई जाएगी। शासकीय अस्पताल के सेंटर सख्याराजे कैंसर यूनिट, जीवाजीगंज स्वास्थ्य केन्द्र और माधवनगर अस्पताल में बनाए गए हैं।

इसके साथ चार तहसील खाचरौद, नागदा, महिदपुर और बडऩगर में भी वेक्सीन सेंटर बने हैं। प्रायवेट अस्पताल में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, चेरिटेबल अस्पताल और सीएचएल अपोलो को सेंटर बनाया गया है। प्रायवेट सेक्सीन सेंटर पर शुल्क देना होगा। विदित हो कि 16 जनवरी से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर को वेक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। जिन्हें अब दूसरी डोज लगाने का क्रम भी जारी है। आज से बुजुर्गों के लिए वेक्सीनेशन की शुुरूआत की गई है जिन्हें दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा।
बीमार मरीजों को देना होगा सर्टिफिकेट
बुजुर्गों को लगाई जा रही कोरोना वेक्सीन से पहले अपनी पुरानी बीमारी जैसे डायबिटिज, बीपी, हार्ट अटैक और अन्य बीमारियों के संबंध में वेक्सीन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर का सर्टिफिकेट वेक्सीन सेंटर पर उपलब्ध कराना होगा जिसे देखने के बाद ही उन्हें कोरोना की डोज लगाई जाएगी। गंभीर बीमारी से ग्रस्त वृद्धजनों को वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह पर ही वेक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। आज से शुरू हुए वेक्सीनेशन के चरण में जिला अस्पताल के कैंसर यूनिट में बनाए गए सेंटर पर 25 से 30 बुजुर्गों को वेक्सीन दो घंटे के दौरान लगाई जा चुकी थी। वेक्सीन के बाद बुजुर्गों को आधे घंटे के लिए ऑब्र्जरवेशन में भी रखा जा रहा है।
सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक वेक्सीनेशन
आज से बुजुर्गों को लगाई जाने वाली कोरोना वेक्सीन के लिए बनाए गए सेंटरों का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक का रखा गया है। जहां वेक्सीन लगवाने वाले पहुंचकर अपना रजिस्टे्रशन कराने के बाद समयावधि में पहली डोज लगवा सकते हैं। फिलहाल प्रतिदिन वेक्सीनेशन की बात कही गई है।